आल इण्डिया इलाहाबाद बैंक इम्प्लाइज कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न

वाराणसी = होटल सिटी इन कैण्ट वाराणसी के सभागार में जिसे स्व० साथी धनजय तिवारी सभागार का नाम दिया गया था आल इण्डिया इलाहाबाद बैंक इम्प्लाइज कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक श्री वाई०पीश सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई। इस बैठक का आयोजन इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन उ0प्र0 की ओर से किया गया था। स्वागत समिति की अध्यक्षा डा0 मनिशा मेहरोत्रा प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से आगन्तुकों का स्वागत किया गया डॉ मनिशा मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन में वाराणसी के पौराणिक, धार्मिक महत्व को विस्तार से बताते हए बैंक कर्मियों को अपने राष्ट की आम जनता के हित को ध्यान में रखकर आर्थिक नीतियों के प्रति सजग प्रहरी की भूमिका निभाने की सलाह देते हए अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने का सन्देश दिया। स्वागत समिति को ओर से देश के विभिन्न प्रान्तों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत शिल्पा संगीत महाविद्यालय की निदेशिका सुश्री शिल्पा गांगुली A.I.A.B.E.C.CC MEETING के नेतृत्व में 5 छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं हम होंगे कामयाब के गीत के माध्यम से बड़े प्रभावी तरीके से प्रस्तुति दिया जिस पर पूरा सभागार तालियों की बड़गड़ाहट से गूंज उठा। सभा का उद्घाटन श्री मदन मोहन राय महामंत्री यू0पी0बी0ई0यू0 तथा उपाध्यक्ष एशआई0बी0ई0ए0 ने किया और बड़े ही सारगर्भित तरीके से बैंको के राष्ट्रीयकरण से अब तक की बैंकिंग गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए भारत सरकार की आर्थिक पर नवम्बर 2017 जैन उप महाप्रबंधक इलाहाबाद बैंक ने सम्बोधित करते हुए इलाहाबाद का इंडियन बैंक में से मिलने सभा को श्री शशांक O दिया इस्लाम जिन्दाबाद आल इण्डिया इलाहाबाद कोआर्डिने मर्जर से भयभीत न होने की दात कहा। उद्घाटन सत्र का समापन करते हुए सभाध्यक्ष श्री वाई0पी0 सिंह ने भारत सरकार की आर्थिक व अमिक विरोधी नीतियों का जमकर बखिया उधेड़ा। उद्घाटन सत्र को सबका धन्यवाद श्री राजू व्यास उपाध्यक्ष द्वारा दिया गया। सभा का संचालन श्री आर0 चुने अध्यक्ष एबी0एस0ए0 उ0प्र0 द्वारा किया गया। श्री अतुल मेहरोत्रा महामंत्री ए यू0एस0ए0 श्री मदन जी उपाध्याय, उपमहानत्री एवं श्री प्रमोद द्विवेदी श्री शीतला प्रसाद दुबे, प्रदीप द्विवेदी, पारस नाथ, राजेश उपाध्याय इलाहाबाद बैंक के अन्य साथियों ने अथक प्रयासकर उद्घाटन सत्र को सफल बनाया।व अमिक विरोधी नीतियों को अपने संघर्ष के बल वाले 11वें द्वितीय समझौते को हासिल करने का आह्वान कियापर जम कर प्रहार कर बैंक कर्मियों